26.8 C
Lucknow
Monday, September 8, 2025

अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की नवाबगंज इकाई की जिला कार्यकारिणी का गठन

Must read

– धर्मेंद्र यादव फिर बने जिलाध्यक्ष, जीतू बाबू को मिली महासचिव की जिम्मेदारी

नवाबगंज: अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन (All India Pharmacist Association) की नवाबगंज (Nawabganj) इकाई की जिला कार्यकारिणी (district executive) का गठन संगठन के जिला कार्यालय पर किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार, शिवम राजपूत, विवेक यादव एवं सुनील कुमार की उपस्थिति में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। कार्यकारिणी में धर्मेंद्र यादव को एक बार फिर जिलाध्यक्ष चुना गया, जबकि जीतू बाबू को जिला महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।

इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार ने कार्यकर्ताओं से संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और 2027 में संभावित संघ चुनावों के लिए अभी से तैयारी शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट समाज को एकजुट होकर अपनी भूमिका को और प्रभावशाली बनाना होगा।

कार्यक्रम में विवेक यादव, शिवम राजपूत, सुनील कुमार, विवेक गंगवार, जितेंद्र कुशवाहा, अर्पित कुमार यादव, सुनील कुमार शाक्य, राजेश कुशवाहा, शशि प्रभा, संजना, अनूप पांडेय, सतेंद्र वर्मा सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे। संगठन की ओर से नई कार्यकारिणी को बधाई दी गई और उनके सफल कार्यकाल की कामना की गई।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article