सुबेहा, बाराबंकी: सुबेहा क्षेत्र के शनि बाजार में अवैध रूप से पेड़ काटे जाने की सूचना पर वन विभाग (Forest department) ने बड़ी कार्रवाई की। वन क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार तिवारी व वन दरोगा अनुज सिंह की संयुक्त टीम ने ठेकेदार अबूबकर पुत्र अबुल हसन के खिलाफ ग्रामीण वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 की धारा 4/10 एवं वन अधिनियम 1978 की धारा 3/28 के तहत मुकदमा दर्ज किया। वन विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। अधिकारी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए ऐसे मामलों में कठोर कदम उठाए जाएंगे।
अवैध कटान पर वन विभाग की कड़ी कार्रवाई
