– घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस जांच में जुटी
कंपिल (फर्रुखाबाद): क्षेत्र के गांव निजामुद्दीनपुर में शुक्रवार शाम धार्मिक स्थल (religious place) पर शरारती तत्वों द्वारा झंडा उतारकर फेंके (Flag removed and thrown) जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। गांव निवासी चंदा खां ने दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार शाम करीब 6 बजे तीन अज्ञात युवकों ने धार्मिक स्थल पर लगे झंडे को उखाड़कर फेंक दिया और आग भी लगा दी।
चमन नामक ग्रामीण ने युवकों को झंडा उतारते और जलाते देखा। फैजान नामक ग्रामीण ने यह जानकारी अन्य लोगों को दी। ग्रामीणों का आरोप है कि जब फैजान ने एक युवक से इस घटना की शिकायत की तो युवक ने गाली-गलौज की। ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली है। आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार सुबह थाने पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
थाना प्रभारी कपिल चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तीन किशोरों द्वारा पानी की टंकी से झंडा उतारे जाने की बात सामने आई है। अभी तक लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक धार्मिक स्थल पर चढ़कर झंडा उतारते हुए और धार्मिक गीत की पृष्ठभूमि में नजर आ रहा है। दोपहर बाद सीओ कायमगंज राजेश द्विवेदी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से जानकारी ली। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।