हापुड़: उत्तर प्रदेश में हापुड़ क्षेत्र के हाफिजपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार कैंटर की चपेट में आने से बाइक सवार पांच लोगों की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि क्षेत्र के रफीकनगर मोहल्ले के निवासी दानिश (40) बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे अपने बच्चों मायरा (11), समायरा (10) तथा भतीजे समर (08), मिहिम (10) के साथ मोटरसाइकिल से एक फार्म हाउस पर स्विमिंग पूल में नहाने गए थे। लौटते समय बुलंदशहर मार्ग पर ‘मिनीलैंड स्कूल’ के बाहर एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे पांचों की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होने बताया कि हादसे के बाद सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।हादसे के बाद कैंटर चालक वाहन छोड़ कर भाग निकला जिसकी तलाश की जा रही है।