सरे: कनाडा के सरे में कॉमेडियन Kapil Sharma के KAPS CAFE पर एक बार फिर गोलीबारी की गई है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गोल्डी ढिल्लों नाम के एक सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो पोस्ट किया गया है। गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। गोलीबारी के साथ इस वीडियो में कपिल शर्मा को धमकी देते हुए कहा- अगर उन्होंने रिंग नहीं सुनी तो अगली बार मुंबई में हमला करेंगे।
इसके आगे पोस्ट में लिखा, “जय श्री राम. सतश्रीअकाल. राम राम सारे भाइयों को, आज सरे में कपिल शर्मा के कैप्स कैफे में गोलीबारी की जिम्मेदारी मैं गोल्डी ढिल्लों लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेता हूँ। इसके आगे लिखा, हमने इसको कॉल की थी इसको रिंग नहीं सुवाई दी तो हमला पड़ा। अब भी रिंग नहीं सुनेगा तो अगली बार बहुत जल्द ही मुंबई में हमला करेंगे। मुंबई पुलिस कपिल शर्मा को धमकी देने वाले इस सोशल मीडिया पोस्ट को वेरीफाई कर रही है।
इस बार कपिल के कैफे पर 6 राउंड गोली चली। हालांकि फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है। सरे की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कैफे पर एक महीने के अंदर ही ये दूसरा हमला है और पिछली बार हुई फायरिंग में वहां की पुलिस ने अब तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है।