वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन के सामने चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे स्थित नाइट मार्केट में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग एक लस्सी की दुकान में लगी, जिसके ठीक सामने एक पेट्रोल पंप स्थित है। आग लगते ही आसपास के लोगों ने पहले बालू और पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलती चली गई।
कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और मौके पर रखा सिलिंडर धमाके के साथ फट गया, जिससे स्थिति और भयावह हो गई। इस दौरान बाजार में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिसे काबू करने के लिए दमकल विभाग को सूचना दी गई।
यह घटना पिलर संख्या-58 के पास चौबेपुर निवासी संजय यादव की लस्सी की दुकान पर हुई। दुकान के पीछे स्थित काउंटर पर राधे श्याम सेठ का कर्मचारी खाना बना रहा था, तभी चूल्हे से उठी लपटों ने काउंटर को अपनी चपेट में ले लिया। कर्मचारी के शोर मचाने पर संजय यादव और अन्य दुकानदार तुरंत दुकान छोड़कर बाहर भागे। कुछ ही पलों में आग ने पूरे पीलर क्षेत्र को घेर लिया और दो सिलिंडर तेज धमाके के साथ फट गए।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, इस आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।