40 C
Lucknow
Thursday, April 24, 2025

आग का तांडव: पशु बाड़े में भीषण आग, एक मवेशी की मौत

Must read

निचलौल तहसील के अदरौना गांव में हाईटेंशन तारों के शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

महराजगंज: जिले के निचलौल तहसील क्षेत्र के अदरौना गांव में मंगलवार को एक भयावह आग लगने की घटना सामने आई, जिसमें कई मवेशी झुलस गए और एक की मौत हो गई। यह हादसा तेज हवाओं के चलते हाईटेंशन तारों के आपस में टकराने से हुआ, जिससे निकली चिंगारी ने पास के पशु बाड़े को अपनी चपेट में ले लिया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कई मवेशी झुलस चुके थे और एक की मौत हो गई थी।

इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित पशुपालकों को मुआवजा देने की मांग की है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रभावित किसानों को राहत दिलाने का आश्वासन दिया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article