– ग्रामीणों और पुलिस की तत्परता से बची बैंक की फाइलें और उपकरण
नवाबगंज (फर्रुखाबाद)। नवाबगंज थाना क्षेत्र के मंझना गांव में स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में शनिवार सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सुबह करीब 9 बजे जब गांव के लोग अपनी दुकानें खोलने पहुंचे, तो उन्होंने बैंक की खिड़कियों से धुआं निकलते देखा। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए ग्रामीणों ने तत्काल थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग को सूचना देकर तुरंत विद्युत आपूर्ति बंद करवाई। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से बैंक के मुख्य गेट का ताला तोड़ा गया। बैंक के भीतर घना धुआं भरा हुआ था, जिससे शुरुआत में कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। सभी खिड़कियां खोली गईं, जिससे धीरे-धीरे धुआं बाहर निकला और स्थिति स्पष्ट हो सकी।
बैंक के फील्ड अधिकारी राजमीना और कैशियर विशाल व अर्पित भी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि बैंक में रखे एक टेबल में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। आग पर काबू पाने के लिए बैंक में मौजूद अग्निशामक यंत्र का उपयोग किया गया, लेकिन उसकी गैस खत्म हो चुकी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने पानी की मदद से आग बुझाने में सफलता पाई।
समय रहते पुलिस और ग्रामीणों की तत्परता से बैंक में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज, कंप्यूटर, सीसीटीवी और अन्य उपकरण सुरक्षित बचा लिए गए। यदि थोड़ी और देर हो जाती, तो आग से बड़ा नुकसान हो सकता था।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और विद्युत विभाग को शॉर्ट सर्किट के कारणों की तकनीकी जांच के निर्देश दिए गए हैं।