फर्रुखाबाद। फ्लैक्स प्रिटिंग प्रेस की दुकान में घुसकर गाली गलौज कर मारपीट कर घायल कर देने के मामले में पुलिस ने आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
विवरण के अनुसार थाना जहानगंज क्षेत्र में स्थित दुबे ही दुबे ईट भट्टा के सामने स्थित है प्रदीप कुमार की फ्लेक्स प्रिंटिंग की दुकान है दी गईतहरीर में प्रदीप कुमार ने कहा कि उसका छोटा भाई प्रयांशु प्रिटिंग का कार्य कर रहा था। तभी नन्दराम पुत्र बृजलाल अमित, उपेन्द्र पुत्रगण नन्दराम, अनिकेत पुत्र संतराम, शिवम पुत्र वीरपाल, हिमांशू पुत्र मान सिंह, सौदान सिंह पुत्र उदन सिंह, अभिराज पुत्र अखिलेश आदि निवासीगण घाटमपुर दुकान के अन्दर गाली गलौज करते हुये घुस आये और तोड़‌फोड़ करने लगे विरोध करने पर सभी लोगो ने प्रयांशू पर लाठी डडो एवं टकोरा से मारापीटा एवं सिर पर टकोरे से वार किया जिससे उसको गम्भीर चोटें आयी। जब वह गिर गया तो आरोपियों ने दुकान में लगी मशीन और कम्प्यूटर एवं मोटर साइकिल तोड़ फोड़ कर जान से मारने की धमकी दीऔर
चले गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ।मुकदमादर्ज कर जांच पड़ता शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here