अमृतपुर/फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम गलारपुर (Galarpur) में उस समय झगड़ा हो गया जब उर्द की खड़ी फसल में पानी चला गया। इसी गांव की निवासी अन्नपूर्णा पत्नी राम रूप ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि टिंकू के खेत में उर्द की फसल खड़ी थी।
उस खेत में अचानक पानी चला गया जिससे उन लोगों ने झगड़ा कर दिया और लाठी डंडों से मारपीट करने लगे। इस मारपीट में सरिता टिंकू पत्नी मनचला घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया और जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।