मुंशीगंज गली में दुकानदारों के बीच हुई हिंसक झड़प
बाराबंकी: कोतवाली नगर क्षेत्र के मुंशीगंज गली में दो पक्षों के बीच सड़क पर लात-घुसे और लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। यह विवाद घड़ी की दुकान के सामने दुकान लगाने को लेकर हुआ था, जिसने हिंसक रूप ले लिया।
घटना के दौरान सड़क पर होती मारपीट को देखकर एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर लाठियों और घूसों से हमला करते नजर आ रहे हैं।
पीड़ित रंजीत वर्मा ने फराज अंसारी और आधा दर्जन अन्य लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि विवाद के दौरान उनके साथ गाली-गलौज और हिंसा की गई।
पीड़ित की तहरीर और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस कार्रवाई: तहरीर और वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी