लखनऊ: राजधानी लखनऊ के बीकेटी इलाके में एक पुलिस कांस्टेबल की पत्नी (soldier wife) ने अपने ससुराल वालों के उत्पीड़न से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। पुलिस को महिला की आत्महत्या से पहले का एक वीडियो मिला है, जिसमें इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने साथ हो रहे उत्पीड़न के बारे में बता रही है। वीडियो के वायरल होते ही यह मामला सुर्खियों में आ गया है।
जानकारी के मुताबिक, बीकेटी थाना क्षेत्र में रविवार को स्थानीय थाने में तैनात आरक्षी अनुराग सिंह और सौम्या कश्यप ने करीब चार महीने पहले प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद तो सब ठीक था लेकिन बाद में हालात बदलते चले गए। सौम्या का आरोप है कि ससुराल वाले शादी से खुश नहीं थे और दहेज को लेकर लगातार सुनाया जाता थे। सौम्या को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था और उसे अकेला कर दिया गया था।
सौम्या कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो बनाकर पोस्ट में कहा कि उस पर पति की दूसरी शादी कराने का दबाव बनाया जा रहा है। उसने साफ तौर पर कहा कि बीकेटी थाने में तैनात मेरा पति अनुराग सिंह उस पर शारीरिक और मानसिक रूप से अत्याचार कर रहे थे। वीडियो में सौम्या की आंखों में आंसू और आवाज में दर्द साफ सुनाई दे रहा था। उसने कहा कि उसे अब कोई उम्मीद नहीं बची है और वह थक चुकी है। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान और दुखी है। वीडियो वायरल करके पुलिस कांस्टेबल की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि, घटना की खबर लगते ही बीकेटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एडीसीपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि इंस्टाग्राम वीडियो के माध्यम से घटना की जानकारी मिली। वीडियो में महिला द्वारा आत्महत्या से पहले लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लेकर परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है, जो मैनपुरी से लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।