27 C
Lucknow
Monday, September 9, 2024

फर्रुखाबाद में इंटेक चेप्टर खोलने की दिशा में बड़ी पहल, प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। जनपद फर्रूखाबाद में भारतीय राष्ट्रीय कला एवं सांस्कृतिक विरासत ट्रस्ट (इंटेक) का एक नया चेप्टर खोलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली स्थित इंटेक के मुख्यालय में संस्था की सदस्य सचिव आईएएस डॉ. सी. टी. मिश्रा से मुलाकात की।
इस मुलाकात का उद्देश्य फर्रूखाबाद में इंटेक चेप्टर की स्थापना के लिए आवश्यक औपचारिकताओं और प्रक्रियाओं पर चर्चा करना था। इस अध्याय के गठन से जनपद के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और संवर्धन में काफी मदद मिलेगी। प्रतिनिधिमंडल में पांचाल शोध एवं विकास परिषद् के संयुक्त सचिव भूपेन्द्र प्रताप सिंह, प्रोफेशनल फोटोग्राफर शांतनु कटियार और मोहम्मद आकिब खां रहे।
इस मुलाकात के बाद यूथ इंडिया से बात करते हुए भूपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि, इंटेक चेप्टर के गठन से न केवल हमारे ऐतिहासिक स्मारकों को बचाया जा सकेगा, बल्कि इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि डॉ. मिश्रा ने फर्रुखाबाद की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को देखते हुए, इस पहल का स्वागत किया हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि इंटेक पूरी तरह से इस चैप्टर को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
आपको बता दें कि इंटेक एक गैर-सरकारी संगठन है जो भारत की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन के लिए समर्पित है। यह संगठन देश भर में ऐतिहासिक स्मारकों, इमारतों और स्थलों के संरक्षण के लिए काम करता है।
फर्रूखाबाद में इंटेक चेप्टर का गठन होने से जनपद में मौजूद ऐतिहासिक स्मारकों और इमारतों को संरक्षित करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण और संवर्धन से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
इस मुलाकात के बाद अब इंटेक चेप्टर के गठन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। उम्मीद है कि जल्द ही फर्रूखाबाद में इंटेक का एक चैप्टर सक्रिय हो जाएगा और जनपद की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article