फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में हिंदू संगठनों ने बुधवार सुबह आइआइटियंस (IITian) रोहन को गाय काटते हुए रंगे हाथ पकड़ा। रोहन बीटेक पासआउट है। कुछ दिनों पहले ही नौकरी छोड़कर घर आया है। इसके बाद क्षेत्र में हंगामा हो गया। पिता का कहना है कि बेटा मानसिक रूप से सही नहीं है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस ने आरोपित को पकड़ (arrested) लिया है।
जानकारी के मुताबिक, राधानगर इलाके के रहने वाले पूर्व फौजी मोहन निषाद के आइआइटियंस बेटे रोहन के घर के गेट के अंदर बुधवार की सुबह गाय घुस गई तो उसने बांके से काट डाला। लोगों की नजर पड़ी तो आरोपित बांका लहराते हुए बोला कोई पास आया तो उसको भी काट डालूंगा। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। इलाके के लोगो ने ये देखते ही डायल 112 को सूचना दी। उधर इसकी खबर लगते ही मौके पर बजरंगदल और विहिप के कार्यकर्ता भी आक्रोशित होने लगे।
आनन फानन में पुलिस ने सूचना पाते ही मौके पर पहुंची और आरोपित को रंगे हाथ पकड़ लिया। वहीं, मुहल्ले के लोगों ने विरोध करते हुए कहा कि आरोपित के परिवार के लोगों ने अवैध निर्माण व नाले पर भी कब्जा कर रखा है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने मौके पर बुलडोजर बुलाकर अवैध अतिक्रमण को गिरा दिया। एसडीएम सदर ने बताया कि पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटनाक्रम के बाद शांति व्यवस्था कायम है।