श्रावस्ती । जिले के गिलौला थाना क्षेत्र में लंगड़ी गूलर चौराहे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक और ई-रिक्शा की टक्कर (Collide) में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित दो दुकानों में जा घुसा, जिससे दुकानों को भारी नुकसान हुआ।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को एंबुलेंस से गिलौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ई-रिक्शा चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था, जिससे यह टक्कर हुई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।