26.8 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

कृषक भारतीय बीज भंडार से किसानों ने ली घास खत्म करने की दवाई घास तो नही गईं खराब हो गई पूरी फसल

Must read

पीड़ित किसानों ने बीज भंडार स्वामी के खिलाफ कार्यवाही को लेकर डीएम से लेकर जिला कृषि अधिकारी को सौंपा था पत्र

सत्ता का सरंक्षण प्राप्त होने के चलते उच्चाधिकारी भी नही कर रहे कार्यवाही

शाहजहांपुर, जलालाबाद। पीड़ित किसानों ने जिलाधिकारी और कृषि अधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया था कि उन्होंने कृषक भारतीय बीज भंडार से आलू की फसल में घास की दवाई टाटा मेट्री दवाई बीज भंडार के मालिक वीरेंद्र सिंह से मांगी थी उसके स्थान पर वीरेंद्र सिंह द्वारा अपनी जिम्मेदारी पर मेट्री आईपीएल मिण्डास नकली दवाई दी थी और पूरी जिम्मेदारी ली थी दवा का स्प्रे करने के बाद किसानों ने पहले आलू की फसल में दवा स्प्रे करने के बाद आलू की फसल पीली पड़ गईं बाद में सूख गईं उसके बाद पुनः आलू बीजी व अरबी की फसल में फसल मटर मूंगफली व गेंहू आदि फसले बोई वह भी जमने के बाद खराब होकर सूख गईंकिसानों द्वारा इसकी शिकायत बीज भंडार स्वामी वीरेंद्र सिंह से की गईं वीरेंद्र सिंह ने दवा कम्पनी के कई लोगों को बुलाकर खेत दिखाए परन्तु आज तक न दुकानदार और न ही कम्पनी की ओर से कोई जबाब मिला न उनकी भरपाई की गईं कई किसानों द्वारा जब बार बार शिकायत की गईं तो वीरेंद्र सिंह द्वारा किसानों को धमकी दी गईं जाओ जो कर पाओ कर लेना दोबारा दुकान पर मत आ जाना किसानों ने आरोप लगाया की वीरेंद्र सिंह स्वयं प्रधान है जिसे सत्ता सरंक्षित लोगों का सहयोग प्राप्त है जिसके बल पर वह भोले भाले किसानों का नकली दवाई ओर बीज बेंचकर शोषण कर रहा है।

पीड़ित किसानों नरेन्द्र सिंह, खुशीराम, ब्रह्मानंद,मो. फजल, उपदेश सिंह, पप्पू,और सुरेश पुत्र होरीलाल का नकली दवाई स्प्रे करने से लगभग 50 लाख रूपये का नुकसान हुआ है किसानों ने सम्बंधित अधिकारियों से बीज भंडार स्वामी के खिलाफ सख्त कार्यवाही और लाइसेंस निरस्त करने व उनकी फसल की भरपाई करने की मांग की थी।

आपको बताते चले कि नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक अधिकारियों के सरंक्षण में कई ऐसे बीज भंडार खुले हुए हैं जहाँ नकली दवाओं और बीज का कारोबार होता है लेकिन कभी कार्यवाही नही कि गईं जिससे कृषक भारती बीज भंडार के स्वामी वीरेंद्र सिंह के ऊपर सत्ता पक्ष के नेताओं का हाथ है इसीलिए जांच अधिकारी भी कार्यवाही कि बजाय मामले को टालने का प्रयास कर रहे हैं। गरीब किसानों ने ब्याज पर पैसे लेकर जैसे तैसे फसल उगाई थी वह भी खराब हो गईं अब किसान दुकानदार के विरुद्ध कार्यवाही और मुआवजा दिलाये जाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं।

जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने मामले की जांच जलालाबाद के एडीओ अजयवीर सिंह यादव को सौंपी थी जब एडीओ अजयवीर सिंह यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि जिला कृषि रक्षा अधिकारी सैम्पल ले गये हैं जो लैबोरेट्री में जांच के लिए गया है किसानों का नुकसान हुआ है यह जिला स्तर का मामला है उच्चाधिकारी ही कार्यवाही करेंगे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article