– अलीबाबा से मंगवाते थे खास पेपर, एटीएस ने गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा
हापुड़। उत्तर प्रदेश में नकली करेंसी के बढ़ते खतरे के बीच यूपी एटीएस ने जाली नोटों के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए अहम सफलता हासिल की है। फरीदनगर (जनपद हापुड़) से जाली नोटों के कुख्यात तस्कर गजेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से ₹3.90 लाख के जाली नोट बरामद किए गए हैं।
एटीएस टीम को मौके से नोट छापने में इस्तेमाल होने वाला विशेष प्रकार का कागज और अन्य उपकरण भी मिले हैं। प्रारंभिक पूछताछ में गजेन्द्र ने खुलासा किया कि जाली नोट छापने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पेपर बुलंदशहर निवासी मुनेश कुमार और वीर चौधरी की मदद से मंगवाया जाता था।
गिरफ्तार आरोपी ने यह भी बताया कि यह पेपर चीन की वेबसाइट Alibaba.com से ऑर्डर किया जाता था, जिससे नोट हूबहू असली जैसे प्रतीत होते थे।
अब तक एटीएस की कार्रवाई में इस नेटवर्क से जुड़े तीन लोगों — गजेन्द्र यादव, सिद्धार्थ झा और विजय वीर चौधरी — को गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह लंबे समय से नकली नोटों का कारोबार कर रहा था और इनका नेटवर्क अन्य राज्यों तक फैला हो सकता है। फिलहाल, पुलिस अन्य सहयोगियों और कनेक्शनों की तलाश में जुट गई है।