फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद जिले की कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने अवैध हथियारों (Fake arms) की बड़ी खेप बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार (arrested) किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को हथियारों की एक अवैध फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ करने में सफलता मिली है, जहां बड़ी संख्या में बने और अधबने हथियार, नालें व शस्त्र निर्माण के उपकरण बरामद हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस टीम ने ग्राम गिरिरामपुर जाने वाले रास्ते पर एक झोपड़ी और कमरे पर दबिश दी, जहां अवैध रूप से हथियार तैयार किए जा रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रनवीर और रनपाल के रूप में हुई है, जो मौके पर मौजूद थे और हथियारों के निर्माण में लगे हुए थे। इन दोनों के पास से पुलिस ने 2 अदद पौनिया, 4 अदद अधिया (315 व 12 बोर), 13 देशी तमंचे (315 व 12 बोर), 5 अधबनी नाल (लोहा) और हथियार बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए हैं।
हालांकि, इस अवैध कारोबार से जुड़ा एक अन्य आरोपी रामशंकर सुखराम जाटव, निवासी ग्राम कुसज्जापुर, मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश में दबिशें दे रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध हथियारों का यह मामला अत्यंत गंभीर है और इससे अपराध की जड़ों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि ये हथियार संभावित रूप से विभिन्न अपराधों में इस्तेमाल किए जाने थे।
फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।