30.6 C
Lucknow
Thursday, September 4, 2025

हर ई-रिक्शा पर चालक का नाम और मोबाइल नंबर हो, छेड़छाड़ पर महिला आयोग की अध्यक्ष के सख्त कदम

Must read

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग (State Women Commission) की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने महिलाओं की सुरक्षा (women’s safety) को लेकर दिए गए निर्देशों पर कहा कि इसका सख्ती से पालन करवाया जाएगा। उन्होंने महिला हेल्पलाइन 1090 और 181 की कार्यप्रणाली की समीक्षा कराने का भी आश्वासन दिया।

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने ई रिक्शा में छेड़छाड़ की घटनाओं को लेकर निर्देश दिया है कि हर ई रिक्शा में चालक का नाम और मोबाइल नंबर अंकित होना चाहिए। बृहस्पतिवार को बाराबंकी दौरे पर महिला आयोग की अध्यक्ष ने अफसरों के साथ बैठक में मौजूद एडिशनल एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी को तुरंत निर्देशित किया कि आदेश का पालन हर हाल में कराया जाए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी इस मामले में गंभीर हैं। उन्होंने महिला हेल्पलाइन 1090 और 181 की कार्यप्रणाली की समीक्षा कराने का आश्वासन भी दिया। सभी थानों में महिला डेस्क को और मजबूत करने की बात कही ताकि महिलाएं बिना डर के अपनी शिकायत दर्ज करा सकें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article