बुलंदशहर: ककोड़ क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच आज सुबह मुठभेड़ (Encounter) हो गई। पुलिस की स्वाट टीम और ककोड़ पुलिस की संयुक्त टीम ने बाइक और ट्रैक्टर सवार बदमाशों को घेरने की कोशिश की, जिस पर दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दूसरा बदमाश पुलिस की घेराबंदी में आकर गिरफ्तार हो गया। तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार बदमाश चोरी किए गए ट्रैक्टर को ठिकाने लगाने जा रहे थे, जब उनकी पुलिस से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में घायल बदमाश को पुलिस ने तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश से 2 तमंचे, 2 ज़िंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस, एक बाइक और चोरी का ट्रैक्टर बरामद किया है।
फरार बदमाश की तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया है।