33.9 C
Lucknow
Tuesday, July 8, 2025

समाजवादी पार्टी की आकस्मिक बैठक में बूथ स्तर तक संगठन विस्तार पर जोर

Must read

     बॉर्डर टू बॉर्डर साइकिल यात्रा की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश जारी

 

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के ज़िला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव (Chandrapal Singh Yadav) की अध्यक्षता में रविवार को एक आकस्मिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद की चारों विधानसभा इकाइयों के अध्यक्ष और प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly elections) को ध्यान में रखते हुए संगठन को बूथ स्तर तक मज़बूत करना रहा।

बैठक में ज़िला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर, ज़िला महासचिव इलियास मंसूरी, सदर विधानसभा अध्यक्ष चंद्रेश राजपूत, भोजपुर के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव, अमृतपुर अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह उर्फ भोला यादव, कायमगंज अध्यक्ष सोमेंद्र सिंह, फ्रंटल प्रभारी रामपाल सिंह यादव समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

बैठक की शुरुआत में ज़िला अध्यक्ष ने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। साथ ही केंद्र सरकार से पाकिस्तान के प्रति कठोर नीति अपनाने की अपेक्षा की, जिससे आतंकवाद और घुसपैठ जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

बूथ स्तर पर संगठन विस्तार पर बल

ज़िला अध्यक्ष ने सभी विधानसभा अध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) कार्यक्रम को बूथ स्तर तक सक्रिय रूप से चलाएं। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में अब केवल एक वर्ष का समय बचा है, ऐसे में प्रत्येक बूथ पर जातिवार अध्यक्षों सहित पूर्ण बूथ कमेटी का गठन अनिवार्य है।

साथ ही उन्होंने नए मतदाताओं को जोड़ने, मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटवाने और कटे हुए नामों को पुनः जोड़ने के कार्य को युद्ध स्तर पर संपन्न कराने के निर्देश दिए ताकि पार्टी का हर वोट सुरक्षित किया जा सके। बैठक में आगामी ‘बॉर्डर टू बॉर्डर साइकिल यात्रा’ की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई। ज़िला अध्यक्ष ने बताया कि प्रशासन से अनुमति प्राप्त कर यह यात्रा निकाली जाएगी, जिससे पार्टी की नीतियाँ और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव का संदेश जन-जन तक पहुँचाया जा सके।

संयोजन और बैठकें

ज़िला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने बताया कि ज़िला अध्यक्ष ने सभी फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों को अपने कमेटी सदस्यों की बूथ संख्या संबंधित विधानसभा अध्यक्षों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही 15 और 16 मई को सभी विधानसभा अध्यक्षों द्वारा फ्रंटल संगठनों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि समन्वयपूर्वक संगठन को और अधिक मज़बूती दी जा सके। यह जानकारी समाजवादी पार्टी के ज़िला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव द्वारा प्रेस को उपलब्ध कराई गई।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article