29 जुलाई को होगा नामांकन, 12 अगस्त को पड़ेंगे वोट
उरई (जालौन): क्षत्रिय स्वर्णकार विकास समिति उत्तर प्रदेश की जनपद इकाई जालौन में जिला प्रबंध कार्यकारिणी समिति के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला महासचिव अरविंद्र कुमार स्वर्णकार नें प्रेस विज्ञप्ति क़े माध्यम से बताया कि समिति ने जिला स्तरीय प्रमुख पदों के लिए चुनाव कार्यक्रम (Election program) की घोषणा की है।
जिला अध्यक्ष, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, जिला महासचिव, जिला संगठन सचिव, जिला कोषाध्यक्ष, आय-व्यय लेखा परीक्षक एवं सदस्यता प्रमुख पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया 29 जुलाई 2025 (मंगलवार) को संपन्न कराई जाएगी। नामांकन समिति के जिला कार्यालय 1145/A, स्वर्ण वाटिका, नया पाठकपुरा, जायसवाल क्लासिक के पीछे, कोच रोड, उरई में आयोजित किया जाएगा।
समिति पदाधिकारियों के मुताबिक, यदि पदों के लिए एक से अधिक नामांकन प्राप्त होते हैं तो निर्वाचन की स्थिति में 12 अगस्त 2025 (मंगलवार) को मतदान कराया जाएगा। मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। मतदान भी समिति के उपरोक्त जिला कार्यालय में ही संपन्न कराया जाएगा। समिति ने सभी सदस्यों से चुनाव प्रक्रिया में सहभागिता की अपील की है और समय पर नामांकन व मतदान में भाग लेने का अनुरोध किया है।


