27.5 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

इन राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान

Must read

नई दिल्ली। चुनाव आयोग (Election Commission) आज (शुक्रवार को) दोपहर 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस करने वाला है। इस दौरान आयोग जम्मू-कश्मीर सहित 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। हाल ही में आयोग के अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) और हरियाणा (Haryana) का दौरा भी किया था।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव होगा। यहां पर आखिरी बार 2014 में चुनाव हुए थे। तब भाजपा और पीडीपी ने मिलकर गठबंधन सरकार बनायी थी, लेकिन 2018 में सरकार भंग होने के बाद से ही चुनाव नहीं हुए हैं।

9 अगस्त को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajeev Kumar) ने अपनी टीम के साथ जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। जिसके बाद राज्य में सुरक्षा स्थिति को लेकर चुनाव आयोग ने 14 अगस्त को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ समीक्षा बैठक की थी।

जश्न-ए-आजादी: नगर में हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस

जम्मू-कश्मीर के अलावा हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में भी इसी साल चुनाव होने हैं। हरियाणा में आखिरी बार 2019 में चुनाव हुए थे। राज्य की मौजूदा भाजपा सरकार का कार्यकाल नवंबर में खत्म हो रहा है। महाराष्ट्र में भी इसी साल नवंबर में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार का कार्यकाल खत्म हो रहा है।

वहीं, झारखंड में मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार का कार्यकाल जनवरी 2025 में खत्म हो रहा है। जिसको देखते हुए चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस में चुनावों की तारीखों के ऐलान की पूरी संभावना है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article