31.8 C
Lucknow
Thursday, August 7, 2025

बुजुर्ग बहनों से मारपीट, जान से मारने की धमकी – पुलिस जांच में जुटी

Must read

मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम पिपर गांव (piper village) में बीती रात एक गंभीर घटना ने सभी को चौंका दिया। गांव निवासी स्वर्गीय अल्लाद्दीन की लगभग 70 वर्षीय पुत्री जनवरी बेगम और उनकी बहन अकतारी बेगम के साथ लालाराम के पुत्र शैलेश और कौशल ने घातक मारपीट की।

घटना 6 अगस्त की रात लगभग 10 बजे की बताई जा रही है। पीड़िता के अनुसार, दोनों युवक राजू की दुकान पर मौजूद थे, जहां उन्होंने पहले गाली-गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जब जनवरी बेगम ने इसका विरोध किया, तो आरोपी उसके घर में घुस आए और लात-घूंसों से पीटने लगे।

इतना ही नहीं, पीड़िता की बहन अकतारी बेगम जब बीच-बचाव करने आईं, तो उन्हें भी बुरी तरह मारा गया और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की गई। पीड़िता ने यह भी बताया कि वे दोनों बहनें बुजुर्ग हैं और घर में अकेली रहती हैं, जिससे उनकी जान को खतरा बना हुआ है।

इस संबंध में थाना कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर प्राप्त होते ही हलका इंचार्ज अच्छेलाल पाल को मौके की जांच के निर्देश दिए गए हैं। यदि आरोपी जांच में दोषी पाए जाते हैं तो कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article