26.3 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

दिल्ली के कोहाट एंक्लेव में बुजुर्ग दंपति की हत्या, केयरटेकर ही निकला मास्टरमाइंड

Must read

नई दिल्ली। दिल्ली के पीतमपुरा स्थित कोहाट एंक्लेव में बुजुर्ग दंपति की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इस वारदात को उनके ही हेल्पर के जरिए अंजाम दिया गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी फरार है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने दंपति की हत्या कर घर से लाखों रुपये और कीमती सामान लूट लिया। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार, यह मामला पीतमपुरा स्थित कोहाट एंक्लेव का है। यहां रवि नाम का युवक लंबे समय से बुजुर्ग दंपति की देखभाल कर रहा था। होली के मौके पर वह कुछ दिनों की छुट्टी पर गया था और अपनी जगह एक अन्य व्यक्ति को काम पर रख गया था।

इसी दौरान आरोपी ने दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी और घर में रखे करीब चार लाख रुपये और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गया।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों ने घर में रखे तिजोरी को भी खोलने की कोशिश की थी, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सका। वारदात के बाद जब इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया। पुलिस को घर में बुजुर्ग दंपति के शव मिले।

शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस आरोपी की तलाश के लिए विभिन्न इलाकों में दबिश दे रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article