यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। कोतवाली क्षेत्र के भोलेपुर स्थित लोको रोड निवासी अंकुश वर्मा ने अपनी दुकान पर खुली गुंडई और सामान फेंक दिए जाने की शिकायत की है,उन्हें माफिया चन्नू जग्गू के गुर्गे जीने नहीं दे रहे,और जान से मारने की धमकी दे रहे जिसको लेकर कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र सौंपा है।
वर्मा की कामना इलेक्ट्रॉनिक्स नामक दुकान, जो हॉयर और पैनासोनिक ब्रांड के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की बिक्री करती है, पर हाल ही में ताला तोड़कर खुली दबंगई की गई।
घटना 26 जून 2024 की है जब दुकान मालिक के बेटे लल्ला यादव और कुछ अन्य लोगों ने मिलकर दुकान का ताला तोड़ा और सामान अंदर रख लिया। अंकुश वर्मा ने तत्काल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
हालांकि, 11 सितंबर को वर्मा ने बताया कि जब वह अपने भाई के साथ बाजार से लौट रहे थे, तब लल्ला यादव और उसके साथियों ने उन्हें घेरकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि लल्ला यादव ने धमकी देते हुए कहा कि अगर वर्मा ने दुकान के मामले में कुछ कहा, तो उनकी जान को खतरा होगा।
अत्याचार से परेशान अंकुश वर्मा ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है, अन्यथा उनकी जान को खतरा होने की आशंका जताई है। पुलिस ने मामले में हिला हवाली की थी,हालांकि एसपी के दखल के बाद दुबारा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वर्मा ने आरोप लगाया कि उनके साथ हो रहे इस अत्याचार पर कोई सुनवाई नहीं हो रही, जबकि वह पूर्व पुलिस महानिदेशक विनय कुमार वर्मा के परिजन हैं।