– प्रदर्शनी में 56 दुर्लभ और महत्वपूर्ण खबरों वाले अखबार
लखनऊ: राजधानी में मदनमोहन मालवीय मार्ग (Madan Mohan Malviya Marg) स्थित कोकोरो आर्ट गैलरी में समाचार (newspapers) पत्रों की अनोखी प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें बीते 124 वर्षों के दौरान हुई ऐतिहासिक घटनाओं को अखबारों के पन्नों के जरिए जीवंत किया गया है। ‘दस्तावेज’ नामक इस प्रदर्शनी में 56 ऐसी दुर्लभ और महत्वपूर्ण खबरों वाले अखबार प्रदर्शित हैं, जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और शहरवासी पहुंच रहे हैं।
यहां 22 जनवरी 1901 को इंग्लैंड की महारानी विक्टोरिया के निधन की खबर से लेकर अप्रैल 1912 में टाइटैनिक जहाज के डूबने की रिपोर्ट तक सुरक्षित रखी गई है। टाइटैनिक की खबर में 1,302 लोगों की मौत और 868 यात्रियों के बचाए जाने का उल्लेख है, साथ ही बुजुर्ग यात्रियों द्वारा अपनी सेफ्टी बोट युवाओं को देने की संवेदनशील कहानी भी दर्ज है।
प्रदर्शनी में पहली बार अटलांटिक पार करने वाले जहाज की सूचना, न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित भोपाल गैस त्रासदी, नील आर्मस्ट्रांग के चांद पर कदम रखने, भारत की आजादी का समाचार, महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्याओं की खबरें भी शामिल हैं। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नागासाकी पर परमाणु बम गिराए जाने की खबर “बॉम्ब अटैक ऑन नागासाकी, गुड रिजल्ट्स रिपोर्टेड” शीर्षक से यहां मौजूद है, जो उस दौर की सोच और परिप्रेक्ष्य को दर्शाती है।
इसके अलावा, मशहूर वैज्ञानिक थॉमस एडिसन द्वारा रिटायरमेंट के समय 50 करोड़ डॉलर की संपत्ति घोषित करने वाली रिपोर्ट, और इंग्लैंड के प्रिंस एडवर्ड अष्टम द्वारा तलाकशुदा वालिस सिम्पसन से विवाह के लिए 1936 में अपना राजपाठ छोड़ने की सनसनीखेज खबर भी प्रदर्शनी का हिस्सा हैं। इन दुर्लभ दस्तावेजों के संग्रहकर्ता वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी (आईआरएस) सुबूर उस्मानी हैं, जो 1989 से अखबारों का संकलन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लाखों की संख्या में अखबार और कतरनों के इस संग्रह में कई प्रतियां उन्हें उपहार के रूप में भी मिलीं। उनका कहना है कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों को अतीत की महत्वपूर्ण घटनाओं से परिचित कराना है।