फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी (DM) आशुतोष कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक (SP) आरती सिंह ने शनिवार को संयुक्त रूप से कमालगंज क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर समीक्षा अधिकारी,सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा (RO, ARO exam) की तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान आर0पी0 स्नातकोत्तर महाविद्यालय कमालगंज, आर0पी0 इंटर कॉलेज कमालगंज और फिरोज गांधी इंटर कॉलेज कमालगंज का भ्रमण किया।
इस दौरान परीक्षार्थियों के बैठने की समुचित व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता तथा सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता का बारीकी से अवलोकन किया गया।जिलाधिकारी ने संबंधित कॉलेज प्रबंधनों को निर्देशित किया कि परीक्षा में पूरी पारदर्शिता और शुचिता सुनिश्चित की जाए। पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने पर बल दिया तथा शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजन के लिए आवश्यक पुलिस बल तैनाती के निर्देश भी दिए।
परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं, परंतु कुछ छोटे तकनीकी बिंदुओं पर सुधार के निर्देश दिए गए। प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी रखने और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से सख्ती से निपटने की चेतावनी दी है।