27 C
Lucknow
Monday, September 9, 2024

जिला अधिकारी के निर्देश पर टीकाकरण करने गई टीम पर हमला

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी डा०बी०के० सिंह के निर्देश पर बाढ़ से प्रभावित गांवों में पशुओं के टीकाकरण करने के निर्देश दिए गए थे। जिसको लेकर डिप्टी सीवीओ पूरन चंद के निर्देश पर पशु मित्र रामदीन पुत्र रामस्वरूप निवासी बिरसिंहपुर थाना राजेपुर बाढ़ क्षेत्र के पशुओं को टीका लगाने के लिए थाना क्षेत्र के मडैया तौफीक गांव में गए हुए थे। टीकाकरण करते समय गांव के ही ओमपाल पुत्र गुलाब सिंह से कहासुनी होने लगी जिसको लेकर युवक गंदी-गंदी गालियां देने लगा। विरोध करने पर गुस्साए दबंग के द्वारा पशु मित्र पर जान लेबा हमला करते हुए लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया जिससे पशु मित्र के काफ़ी चोटें आई। डिप्टी सीईओ के साथ पहुंचकर पीडि़त ने थाने में तहरीर दी है। वही दबंग आरोपी ने पीडि़त को धमकी दी कि अगर थाने में शिकायत की तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना।
थाना अध्यक्ष ने घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा है। बताया है आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article