44.7 C
Lucknow
Friday, May 16, 2025

स्कूल चलो अभियान की धीमी प्रगति पर डीएम नाराज

Must read

फर्रूखाबाद: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी (DM Ashutosh Kumar Dwivedi) की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में “स्कूल चलो अभियान” (School Chalo Abhiyan) की प्रगति, डीबीटी सत्यापन, कायाकल्प योजनाएं और फैमिली आईडी से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी (Basic Education Officer) ने जानकारी दी कि अब तक 12,306 बच्चों का नामांकन किया गया है।

हालांकि, बढ़पुर ब्लॉक में सिर्फ 327 नामांकन ही हो पाए हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने गंभीर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने निर्देश दिया कि नामांकन की संख्या में वृद्धि की जाए और प्रतिदिन इसकी समीक्षा हो। उन्होंने यह भी कहा कि बिना आधार कार्ड के भी बच्चों का नामांकन किया जाए और ब्लॉक स्तर पर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए विशेष शिविर लगाए जाएं।जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में फैमिली आईडी की स्थिति कमजोर है और कमालगंज ब्लॉक इस मामले में सबसे पीछे है। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को इसकी नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।

इसी प्रकार कायाकल्प योजना में मोहम्मदाबाद ब्लॉक को सबसे पिछड़ा बताते हुए अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।डीबीटी की समीक्षा करते हुए बताया गया कि कुल 1,16,996 में से 1,08,996 बच्चों का सत्यापन पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। ब्लॉक टास्कफोर्स द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण की संख्या कम पाई गई, जिसे दो दिन के भीतर पूरा करने के सख्त आदेश जिलाधिकारी ने दिए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और जिलाधिकारी द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों पर अमल करने का आश्वासन दिया गया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article