24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

डीएम ने कृषि क्षेत्र मे कार्य की गुणवत्ता पर जताई नाराज़गी

Must read

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने गुरुवार को किसान कल्याण केंद्र नवाबगंज और मोहम्मदाबाद तथा राजकीय कृषि प्रक्षेत्र जाजपुर बंजारा का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नवाबगंज स्थित मल्टीपरपज सीड स्टोर (किसान कल्याण केंद्र) पहुंचे, जहां निर्माण कार्य की गुणवत्ता सामान्य पाई गई, लेकिन दूसरी मंजिल पर ब्रिकोवा टाइल्स का कार्य ठीक ढंग से न होने पर जिलाधिकारी ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था सिडको के सहायक अभियंता को तत्काल सुधार कार्य कराने का निर्देश दिया।

इसके बाद मोहम्मदाबाद स्थित राजकीय कृषि प्रक्षेत्र जाजपुर बंजारा में निर्माणाधीन किसान कल्याण केंद्र का निरीक्षण किया गया, जो उस समय बंद मिला। संस्था ने अवगत कराया कि मुख्यालय से धनराशि प्राप्त होते ही कार्य दो माह में पूर्ण कर दिया जाएगा।इस दौरान जिलाधिकारी ने धान की फसल, सागौन, आंवला, अमरूद और बेल के पौधों का भी निरीक्षण किया।

जिला कृषि अधिकारी बी.के. सिंह को पौधरोपण बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, कृषि विज्ञान केंद्र जाजपुर बंजारा परिसर में उद्यान विभाग द्वारा निर्मित हाईटेक पॉलीहाउस/नर्सरी के आंधी से आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने पर जिला उद्यान अधिकारी को शीघ्र मरम्मत कराकर केवीके को हस्तगत कराने के निर्देश दिए गए।निरीक्षण के दौरान उप कृषि निदेशक अरविंद मिश्र एवं अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article