फर्रुखाबाद: महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार त्रिवेदी (DM Ashutosh Kumar Trivedi) एवं पुलिस अधीक्षक आरती सिंह (SP Aarti Singh) ने शनिवार को जिला जेल व सखी वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी के पहुंचने से दोनों स्थानों पर अफ़रा-तफ़री का माहौल देखने को मिला। अधिकारियों ने सबसे पहले जिला जेल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था, भोजन, चिकित्सा सुविधा और साफ-सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान जेल में बंद महिला बंदियों ने अपने कुछ व्यक्तिगत व प्रशासनिक मुद्दों से संबंधित शिकायतें अधिकारियों के समक्ष रखीं।
डीएम व एसपी ने सभी की फरियादें ध्यानपूर्वक सुनीं और मौके पर ही जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद दोनों अधिकारी सखी वन स्टॉप सेंटर पहुंचे, जहां महिलाओं के लिए उपलब्ध सहायता सेवाओं, परामर्श कक्षों, हेल्पलाइन सुविधा और आश्रय की व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम आशुतोष कुमार त्रिवेदी ने कहा कि “महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों की रक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी संस्थान सुचारू रूप से कार्य करें और किसी भी पीड़िता को न्याय व सुरक्षा पाने में कोई कठिनाई न हो।”
पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत हर महिला व बालिका को उसके अधिकारों और कानूनी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि वन स्टॉप सेंटर जैसे संस्थान महिलाओं के लिए सहारा साबित हो रहे हैं और इनकी व्यवस्थाएं बेहतर बनाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक, वन स्टॉप सेंटर प्रभारी, महिला थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


