26 C
Lucknow
Thursday, March 20, 2025

दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक के साथ भाजपाइयों ने सुनी पी.एम. के मन की बात

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद के पूर्वी मंडल के अंतर्गत तलैया फजल इमाम शक्ति केंद्र पर बूथ क्रमांक 302 पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक और मंडल प्रभारी अभिषेक त्रिवेदी के साथ, सह जिला संयोजक डॉक्टर अमूल्य गंगवार, जनार्दन गंगवार, सुरेश वाल्मीकि, शोभा रानी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान अभिषेक त्रिवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक सार्वजनिक कार्यक्रम है जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री समाज में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों से सीधा संवाद करते हैं। उनका उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों का आत्मबल बढ़ाना और समाज में जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में नए और सकारात्मक बदलाव लाने वाले लोगों का मनोबल बढ़ाने का कार्य करते हैं, जिससे समाज में जन जागरूकता और नई पहचान उत्पन्न होती है।
इस कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर अमूल्य गंगवार के अस्पताल, मंदार बाड़ी पुलिया पर किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रेरणा प्राप्त की।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने प्रधानमंत्री के संदेशों को आत्मसात किया और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखने का संकल्प लिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article