शाहजहांपुर। जिला युवा कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष रामजी अवस्थी एडवोकेट के नेतृत्व में युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज में मरीजों के साथ हो रही लापरवाही, भ्रष्टाचार और सुविधाओं के अभाव के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज परिसर में नारेबाजी करते हुए अपनी माँगों को बुलंद किया। प्रदर्शन के उपरांत,प्रभारी प्रधानाचार्य मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. एम.पी. गंगवार व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नेत्रपाल सिंह को आठ सूत्रीय मांगों वाला ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में मेडिकल कॉलेज में व्याप्त अनियमितताओं जैसे दवाइयों की कमी, डॉक्टरों द्वारा निजी अस्पतालों में प्रैक्टिस,सरकारी बजट का दुरुपयोग,आउटसोर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति में धांधली व शोषण, दवाई स्टोर पर भ्रष्टाचार और टीकाकरण में देरी जैसी गंभीर समस्याओं को उठाया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामजी अवस्थी एडवोकेट ने कहा, “स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज, जो गरीब और जरूरतमंद मरीजों की सेवा के लिए स्थापित किया गया था, आज भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। मरीजों को न तो समय पर दवाइयाँ मिल रही हैं और न ही उचित इलाज। डॉक्टर निजी अस्पतालों में प्रैक्टिस कर रहे हैं, और यहाँ के स्टाफ का शोषण हो रहा है। हम इस अन्याय के खिलाफ चुप नहीं बैठेंगे और युवाओं व मरीजों के हित में हर संभव संघर्ष करेंगे।
महानगर अध्यक्ष तकवीम हसन खान ने कहा, “मेडिकल कॉलेज में दवाई स्टोर पर मरीजों से पैसे लेकर दवाइयाँ दी जा रही हैं, जो सरासर गलत है। टीकाकरण के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। यहाँ के हालात सुधारने के लिए सरकार को तत्काल ठोस कदम उठाने चाहिए।
कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को जन-जन तक ले जाएगी और जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। जिलाध्यक्ष, महिला कांग्रेस अर्चना बाल्मीकि ने कहा, महिलाओं और बच्चों को यहाँ सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। भोजन की गुणवत्ता बेहद खराब है, और बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। हम माँग करते हैं कि मरीजों और उनके तीमारदारों के साथ हो रहे इस अन्याय को रोका जाए। यहाँ की व्यवस्था को पारदर्शी और जवाबदेह बनाया जाए।
जिला उपाध्यक्ष सोभित मिश्रा ने चेतावनी दी कि यदि इन माँगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो युवा कांग्रेस द्वारा आगे बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव तनवीर सफदर,प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस रफी उल हसन, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक डॉ जाने आलम, अनस इकबाल, युवा नेता नितिन तिवारी,जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सईद अंसारी, जिला महासचिव गौरव त्रिपाठी, जिला सचिव फरमान खान, तिलहर विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस फिरोज अली, कटरा विधानसभा अध्यक्ष अनुराग मिश्रा,फैजान अली शाह,जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस अंकित मिश्रा एडवोकेट,तस्दीक अंसारी, पार्षद अब्दुल सत्तार लाले,प्रदेश कॉर्डिनेटर युवा कांग्रेस पवन दुवेदी, शहर विधानसभा उपाध्यक्ष शाश्वत मिश्रा, अनिल श्रीवास्तव, कमल किशोर मिश्रा,पूनम पांडेय,आशीष तिवारी,दानिश शेख,रामजी वर्मा, राघव शुक्ला, ज़ैद अंसारी, आकाश पांडेय, जितेंद्र पाल,सूर्यकांत शर्मा,अंकुर दीक्षित,निहाल अहमद,प्रदीप शर्मा, अनमोल सिंह, शाहनबाज खान, अब्दुल सद्दफ, इरफान खान, अनुभव बाल्मीकि, रवि वर्मा, अनुभव दुवेदी, शिवओम मिश्रा, हरनाम कटियार, कलीम खान, मुनीश वर्मा, मोहित यादव, अनूप दीक्षित, हमजा, शाकिब, कासान, फैज़ान, राहुल वर्मा, फैजान, सिद्धार्थ अवस्थी, आदित्य मिश्रा, आशीष वर्मा, स्वप्निल वर्मा, मुन्ना, मयंक वर्मा, पीयूष त्रिवेदी, रंजीत सागर, अमर गौतम, रेहान, ग़ोविन्द सोनी, राम सनेही, राशिद, अर्पित ठाकुर, अमरजीत सिंह, शिवम वर्मा, रचित कन्नौजिया, अशरफ आदि लोग मौजूद रहे।