गोंडा: गोंडा जनपद में विभिन्न थाना क्षेत्र से ड्रोन उड़ने (drone flying) की आ रही निरंतर खबरों को संज्ञान में लेते हुए जनपद के पुलिस अधीक्षक (superintendent of police) ने सूचना जारी करते हुए गांव के लोगों को सचेत रहते हुए अफवाह से बचने की सलाह दी है।तथा बताया कि रात्रि में विभिन्न थाना क्षेत्र से लाइट जलने वाले उड़ने ड्रोन जैसी बातों की सूचना को लेकर गंभीरता से लिया गया है। तथा थाना क्षेत्र में समस्त प्रभारी को रात्रि गस्त बढ़ाने के साथ-साथ कानून व्यवस्था के क्रम में कठोर कदम उठाए जा रहे हैं।
किसी प्रकार से किसी भी व्यक्ति को घबराने की जरूरत नहीं है। तथा बताया कि कई बार टॉय ड्रोन कैमरा को ड्रोन कैमरा समझा जाता है, जिसके चलते भ्रम हो जाता है। इससे हमें बचना चाहिए। तथा बताया कि ढाई सौ ग्राम से अधिक वजन वाले ड्रोन कैमरे का पंजीकरण आवश्यक है, यदि बगैर पंजीकरण के ऐसे ड्रोन चलते पाए जाते हैं तो 1 लाख तक के जुर्माने व कानूनी कार्यवाही हो सकती है। तथा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि किसी भी प्रकार से ड्रोन की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें अफवाह फैलाने से बच्चे तथा ड्रोन चलाने से पहले रजिस्ट्रेशन अवश्य कराए।
…..रहस्यमयी ड्रोन से दहशत, अफवाहों का बाज़ार गर्म
पुलिस ने बढ़ाई गश्त, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें
क्षेत्र के तमाम गांवों में बुधवार की रात आसमान में एक चमकदार और रंग-बिरंगी वस्तु उड़ती दिखी। शाहपुर, अकबरपुर, कोल्हमपुर इमाम, काजीपुर, हरिवंशपुर, अशोकपुर, शोभापुर, मैनपुर और ईस्माइलपुर गांव के लोगों ने इसे ड्रोन जैसा बताया। घटना से ग्रामीणों में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएं फैल गईं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो और वीडियो ने अटकलों को और तेज कर दिया। कहीं इसे सरकारी सर्वेक्षण बताया गया तो कहीं जासूसी की साजिश से जोड़ा गया। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी तरबगंज यूपी सिंह और थाना अध्यक्ष अभय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गांवों का मुआयना किया। मैनपुर गांव में अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत भी की। थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि जांच में अब तक ड्रोन जैसी किसी वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है। संभव है कि कुछ लोग अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हों। एहतियातन क्षेत्र में पुलिसिंग बढ़ा दी गई है।