31.4 C
Lucknow
Sunday, July 13, 2025

खुला गुंडाराज: सुबोध समर्थक जिला पंचायत सदस्यों ने सपा जिला उपाध्यक्ष पर किया कातिलाना हमला

Must read

– अपना दल एस जिलाध्यक्ष सहित आठ नामजद, आधा दर्जन अज्ञात पर केस दर्ज
– गैंग्स्टर और भूमाफिया गुंडा,आदित्य राठौर एके ने गैंग संग दिया घटना को अंजाम
– पैरवी मे उतरे नेताओ की मुख्यमंत्री के सामने खुलेगी पोल
– पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए
– पूर्व में यही गैंग थानाध्यक्ष पर भी कर चुका हमला

फर्रुखाबाद। जिले में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। सपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य और कुख्यात अपराधियों के समूह ने रविवार रात सपा जिला उपाध्यक्ष व गैस एजेंसी संचालक और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ कटियार पुत्र महेश चन्द्र निवासी जहांनगंज कस्बा हाल निवासी आवास विकास कालोनी पर जानलेवा हमला कर सनसनी फैला दी। हमलावरों में अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कटियार उर्फ रिंकू, सपा नेता नितिन कटियार, आदित्य राठौर उर्फ एके, गौरव मिश्रा, रिंकू भटौरिया सहित आठ नामजद और आधा दर्जन अज्ञात शामिल हैं। सभी पर जहानगंज थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अज्ञात लोगों में कई फतेहगढ़ कोतवाली और अन्य थानों के हिस्ट्रीशीटर भी हैं,जिनकी भी पुलिस पड़ताल कर रही है।

घटना रविवार रात लगभग 9:45 बजे की है जब सौरभ कटियार जहानगंज से अपने आवास शहर वापस लौट रहे थे। तभी जहानगंज थाने से चंद कदमों की दूरी पर लाठी डंडों और हथियारों से लेश हो कुख्यात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और गालियां देते हुए जानलेवा हमला कर दिया। सौरभ ने किसी तरह जान बचाते हुए थाने में भागकर शरण ली।

एफआईआर में सौरभ कटियार ने आरोप लगाया है कि इन गुंडों ने उनकी कार को टक्कर मारते हुए उन्हें बाहर खींचने का प्रयास किया। जान से मारने की धमकियां दीं और कहा कि यदि तुम थाने भागे या रिपोर्ट लिखाई तो अगली बार जिंदा नहीं बचोगे। हमलावरों ने कार के शीशे तोड़ दिए और खुलेआम पिस्टल लहराते हुए दहशत फैलाने का प्रयास किया।
सौरभ कटियार ने यह भी आरोप लगाया कि इन सभी का आपराधिक इतिहास रहा है। सपा जिला पंचायत सदस्य आदित्य राठौर उर्फ एके के खिलाफ पहले भी गैंगस्टर, भूमाफिया और गुंडा एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। यही गिरोह पूर्व में थानाध्यक्ष जहानगंज से भी मारपीट कर चुका है।

इस सनसनीखेज घटना से जिले में राजनीतिक तनाव और पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। आम जनता में भय व्याप्त है और शासन-प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

थानाध्यक्ष जहानगंज ने तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। एसआई आनंद शर्मा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है और 8 नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 427, 307 IPC व 269 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

उधर देर रात ही कई नेता गुंडों की पैरवी मे थाना पुलिस मे फोन करते रहे। हालांकि एसपी ने मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए थे,जिसके बाद सीओ मोहम्बदाबाद ने बारीकी से जांच करने के बाद मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने सी सी टीवी फुटेज डीवीआर कब्जे में लिए है

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article