31.8 C
Lucknow
Thursday, August 7, 2025

खेत में भैंस घुसने पर विवाद, चरवाहे से मारपीट – जिला अस्पताल रेफर

Must read

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): थाना क्षेत्र के ग्राम खाटा में एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब भैंस के खेत में घुसने (buffalo entering the field) पर खेत मालिक ने चरवाहे के साथ गाली-गलौज और मारपीट (beaten) कर दी। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वेदराम के पुत्र अजीत यादव ने पुलिस को तहरीर दी है कि उनका 35 वर्षीय भाई सतीश यादव दोपहर लगभग 12:30 बजे खेत में भैंस चरा रहा था। इसी दौरान उसकी एक भैंस पड़ोसी सर्जन सिंह पुत्र ओमप्रकाश यादव के खेत में चली गई।

इस पर सर्जन सिंह ने गाली-गलौज करते हुए सतीश से विवाद किया और फिर मारपीट कर दी, जिससे सतीश को शारीरिक चोटें आईं। घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सतीश को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी मोहम्मदाबाद भेजा गया, जहां डॉ. सनी मिश्रा ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे डॉ. राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर हल्का इंचार्ज को जांच सौंपी गई है। जांच में तथ्य सही पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article