26.9 C
Lucknow
Tuesday, August 5, 2025

सपा सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन

Must read

-पूर्व सैनिकों की भागीदारी से बूथ प्रबंधन और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार पर रहा ज़ोर

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सैनिक प्रकोष्ठ (military cell) की मासिक बैठक गुरुवार को नेकपुर कलां स्थित न्यू कॉलोनी में जिलाध्यक्ष के. के. यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव (SP District President Chandrapal Singh Yadav) मौजूद रहे। इस मौके पर जिला महासचिव इलियास मंसूरी, मुख्य संगठन के अन्य वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने सहभागिता की। बैठक का आयोजन जिला उपाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ राजेंद्र सिंह यादव के आवास पर किया गया, जिसमें पूर्व सैनिकों ने पार्टी की विचारधारा और भावी रणनीति पर व्यापक चर्चा की।

बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल शरद सरेन के निर्देशों के अनुसार आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में सैनिक प्रकोष्ठ की भूमिका को लेकर विचार-विमर्श हुआ। सपा शासनकाल की डायल 100, 108, 102, लैपटॉप वितरण, समाजवादी पेंशन योजना, साइकिल योजना, वृद्धावस्था पेंशन जैसी कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूर्व सैनिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया।

बैठक में कैप्टन रामाधार सिंह यादव, बृजेश सिंह यादव, बेचे लाल यादव, अमित कुमार, दीप सिंह, कैलाश चंद्र, राम सिंह पाल सहित कई अन्य वक्ताओं ने सैनिक और पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) विचारधारा को लेकर अपने विचार रखे। बैठक में समाजवादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ की सदस्यता अभियान के तहत कई नए पूर्व सैनिकों को सदस्यता दिलाई गई। अखिल कठेरिया (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, समाजवादी छात्र सभा), रामपाल सिंह यादव (फ्रंटल संगठन प्रभारी), ओमप्रकाश शर्मा (पूर्व जिला कोषाध्यक्ष), रजत क्रांतिकारी मोहम्मद अकलीम, शीलू खां, जिला सचिव शिव शंकर शर्मा आदि मौजूद रहे।

बैठक का उद्देश्य पूर्व सैनिकों को पार्टी से जोड़कर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना और समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना रहा। कार्यक्रम का संचालन संगठनात्मक अनुशासन और एकजुटता के साथ संपन्न हुआ।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article