28 C
Lucknow
Sunday, September 14, 2025

नगर पालिका नवाबगंज में मांस–मछली का गंदा कारोबार, मानकविहीन चल रही दुकानें

Must read

खुले में मांस कटिंग और बिक्री से फैल रही गंदगी, कर चोरी व बिना पंजीकरण दुकानों पर कार्रवाई की उठी मांग

नवाबगंज गोंडा: Nawabganj कस्बे के पडाव मोहल्ले में गोंडा–अयोध्या राजमार्ग पर दर्जनों मांस व मछली विक्रेता खुलेआम मुर्गा, मछली और बकरे की कटाई कर मांस (meat) बेच रहे हैं। जगह-जगह मछली (fish) की कटिंग और बिक्री से इलाके में गंदगी व दुर्गंध फैल रही है। जिससे एक तरफ आम राहगीरों का चलन दूभर है, वहीं दूसरी तरफ बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अवैध कारोबार संक्रमण को दावत दे रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, रोहित और मोहसीन खुले मार्केट में मुख्य मार्ग के बगल लाखों रुपये की मछली की सप्लाई कर रहे हैं, लेकिन आय के अनुसार शायद कर जमा नहीं किया जा रहा। इसके अलावा अधिकांश दुकानदार बिना पंजीकरण और मानक के कारोबार चला रहे हैं। खाद्य सुरक्षा नियमों के अनुसार मांस व मछली बिक्री के लिए लाइसेंस, ठंडा व स्वच्छ स्थान और अपशिष्ट निस्तारण अनिवार्य है, लेकिन यहाँ खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं।

जिससे एक तरफ आम राहगीरों का मुख्य मार्ग पर चलना दूभर है, वहीं दूसरी तरफ तमाम संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है। इस संबंध में जब एसडीएम तरबगंज विश्वमित्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि समस्या गंभीर है। थाना अध्यक्ष और नगरपालिका परिषद को निर्देशित किया गया है। मानकविहीन दुकानों पर छापेमारी कर जुर्माना, दुकान सीलिंग और जरूरत पड़ने पर मुकदमा दर्ज होगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article