कमालगंज में पैदल मार्च कर दिया सुरक्षा का संदेश
फर्रुखाबाद: कानपुर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) हरिश्चंद्र ने सोमवार को Fatehgarh स्थित पुलिस लाइन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर मिशन शक्ति अभियान की समीक्षा की। बैठक में महिला सुरक्षा, जागरूकता अभियान और अपराध नियंत्रण जैसे मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई।
बैठक में पूर्व पुलिस अधीक्षक आरती सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने मिशन शक्ति के अंतर्गत अब तक हुए कार्यों की जानकारी दी। DIG हरिश्चंद्र ने महिला सुरक्षा को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए और अधिक सुधार की आवश्यकता जताई। उन्होंने त्योहारों को देखते हुए सतर्कता बढ़ाने और आमजन को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के निर्देश दिए।
बैठक के बाद DIG हरिश्चंद्र ने कमालगंज कस्बे में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। उन्होंने जवानों को असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती बरतने और जनता में सुरक्षा का भरोसा कायम रखने के निर्देश दिए। पैदल मार्च के दौरान कस्बे की जनता ने पुलिस की मौजूदगी का स्वागत किया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय समेत अन्य अधिकारी और जवान मौजूद रहे। DIG ने कहा कि पुलिस जनता की सेवा में तत्पर है और मिशन शक्ति जैसी योजनाओं से महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण सुनिश्चित किया जाएगा।