25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

देवी जागरण में भक्ति गीतों से सराबोर हुआ नगर

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता

नवाबगंज, फर्रुखाबाद। शिव मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित देवी जागरण कार्यक्रम में भक्तों ने मां दुर्गा की आराधना की। कार्यक्रम में एसएस म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने मधुर आवाज में भजन और कीर्तन प्रस्तुत किए, जिससे पूरा पांडाल भक्ति के रंग में रंग गया। नगर के मेंन मार्केट स्थित शिव मंदिर में शिव मंदिर सेवा समिति के तत्वधान में देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्व निर्धारित इस कार्यक्रम में शाम से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया। तो धीरे धीरे सैकड़ो की भीड़ उमड़ पड़ी। मां देवी के भक्त अपनी-अपनी जगह पर ही जमे रहे। उन्हें इंतजार था तो केवल इतना ही कार्यक्रम का शुभारंभ हो जाए।कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा अर्चना कर किया। कार्यक्रम शुरू हुआ तो भोर के उजाले तक एक से बढक़र एक भजन और कीर्तन दूर-दूर से आए कलाकारों ने अपने फन का जौहर दिखाये तो लोग दाँतो तले अंगुली दबाने को विवश हो गए। देवी जागरण में एस एस म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने छटा बिखेरी इस ग्रुप के कलाकार अपनी मधुर आवाज से भजन और कीर्तन प्रस्तुत करने के लिए जैसे ही मंच पर आए तो कार्यक्रम स्थल मां दुर्गा के जयकारों से गूंजायमान हो गया। इन कलाकारों ने गौरी पुत्र गणेश, राधाकृष्ण ,काली माता, शंकर पार्वती , माँ दुर्गा आदि भव्य झांकियां प्रस्तुत की जो देखते ही बन रही थी। भव्य झांकियां को दर्शकगण तालियां बजाने से अपने आप को रोक नहीं सके। एक-एक कर कर इन देवी-देवताओं की आरती उतारी गई। इसके बाद सचिन शुक्ला रवि कंचन,रूहानिका ने भजन प्रस्तुत किये तो तालियों की गडग़ड़ाहट से पूरा पांडाल गूंजायमान हो उठा। पूरी रात भक्त भजनों पर झूमते रहे। इस दौरान सभी ने खूब तालियां बजाई और जमकर नृत्य किया और जयकारे लगाए। कलाकारों ने एक से बढक़र एक प्रस्तुति दी। इसके पश्चात माता रानी की आरती के बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर अमन गुप्ता , चेयरमैन अनिल राजपूत, जिला पंचायत सदस्य यशवीर सिंह आर्य, चौधरी केशव यादव , पंकज राठौर, गौरब गुप्ता, राजकिशोर प्रजापति, प्रमोद राठौर, अंकुश गुप्ता, सचिन गुप्ता, धर्मेंद राठौर, अनुज गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, नीरज गुप्ता, अर्जुन ठाकुर, कमलेश गुप्ता, दीपू गुप्ता आदि लोगों रहे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article