डेनमार्क की विक्टोरिया कजेर (Victoria Kjaer) ने मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब जीत लिया हैं। लेकिन वहीं, भारत की कंटेस्टेंट रिया सिंह टॉप-12 से बाहर हो गई हैं। बता दें, मिस यूनिवर्स 2024 के कंपटीशन में 125 देशों के 130 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था। वही, इसी साल भारत की चौथी कंटेस्टेंट्स के रूप में रिया सिंघा ने मिस यूनिवर्स इंडिया ब्यूटी पेजेंट का खिताब जीता था।
इससे पहले 1994 में सुष्मिता सेन ने पहली बार इस खिताब को भारत के नाम किया था। जिसके बाद लारा दत्ता और हरनाज संधु ने भी ये खिताब जीता था।
मिस यूनिवर्स 2024 के 5 फाइनलिस्ट
मेक्सिको में आयोजित होने वाली 73वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए 5 फाइनल कंटेस्टेंट्स की घोषणा हो चुकी हैं। इसमें मेक्सिको, नाइजीरिया, थाईलैंड, वेनेजुएला और डेनमार्क के कंटेस्टेंट्स फाइनल में पहुंच चुके हैं।
मिस यूनिवर्स 2024 के 12 फाइनलिस्ट
सेमीफाइनल के बाद मिस यूनिवर्स 2024 के लिए 12 फाइनलिस्ट सामने आए। इसमें बोलीविया, मैक्सिको, वेनेजुएला, अर्जेंटीना, प्यूर्टो रिको, नाइजीरिया, रूस, चिली, थाईलैंड, डेनमार्क, कनाडा और पेरू के कंटेस्टेंट्स शामिल हैं।
12 फाइनलिस्ट से रिया हुई बाहर
गुजरात की रहने वाली 19 साल की रिया सिंघा ने 22 सितंबर 2024 को अपनी खूबसूरती का परचम लहराते हुए मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीता था। जयपुर में हुए इस मिस यूनिवर्स इंडिया में रिया को उर्वशी रौतेला ने क्राउन पहनाया था। रिया शुरु से ही ही अपने लुक और मेकअप को लेकर ट्रेंड को फॉलो करती रही हैं। लेकिन इस बार रिया मिस यूनिवर्स 2024 के टॉप-12 से बाहर हो गई हैं।
मिस यूनिवर्स 2024 के जज
जूरी पैनल में फैशन, मनोरंजन, कला और बिजनेस की दुनिया के पॉपुलर लोग शामिल हैं। उनमें एमिलियो एस्टेफन, माइकल सिन्को, ईवा कैवल्ली, जेसिका कैरिलो, जियानलुका वाची, नोवा स्टीवंस, फ़रीना, गैरी नादेर, गैब्रिएला गोंजालेज और कैमिला गुइरीबिटी शामिल हैं। 73वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता मेक्सिको सिटी में अपने ग्रैंड फिनाले के करीब पहुंच रही है।