40 C
Lucknow
Monday, April 21, 2025

चुनाव से ठीक पहले दिल्ली विधानसभा के स्पीकर ने चुनावी राजनीति से लिया संन्यास

Must read

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल (Ram Niwas Goel) ने चुनावी राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान किया है। इसे लेकर उन्होंने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है और बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा की है।

पत्र में खुद को चुनावी राजनीति से सन्यास लेने की कही बात कहते हुए उन्होंने पार्टी के सभी विधायकों द्वारा दिये सम्मान का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वह अब अपनी उम्र के कारण चुनावी राजनीति से दूर रहना चाहते हैं, लेकिन पार्टी की सेवा करते रहेंगे।

केजरीवाल को लिखी चिट्ठी में राम निवास गोयल ने लिखा, ‘मैं विनम्रतापूर्वक आपको अवगत कराना चाहता हूं कि पिछले 10 सालों से शहादरा विधानसभा के विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष के रूप में मैंने कुशलतापूर्वक अपना दायित्व निभाया है। आपने मुझे हमेश बहुत सम्मान दिया है जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा। पार्टी और सभी विधायकों ने भी मुझे बहुत सम्मान दिया है, इसके लिए मैं सबका आभार प्रकट करता हूं’

पत्र में उन्होंने आगे लिखा, ‘अपनी उम्र के कारणों से स्वयं को चुनावी राजनीति से अलग करना चाहता हूं। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि मैं आम आदमी पार्टी में रहकर तन-मन-धन से सेवा करता रहूंगा। आपके द्वारा जो भी दायित्व मुझे सौंपा जाएगा उसको निभाने का प्रयास करूंगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article