13 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

डीडीओ का नबावगंज कार्यालय का औचक निरीक्षण, कई कमियां उजागर

Must read

 

फर्रुखाबाद। जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी ने बुधबार सुबह 10:25 बजे कार्यालय खंड विकास अधिकारी, नबावगंज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण में कार्यालय का मुख्य स्टाफ भी अनुपस्थित था, जिसमें आलोक पाठक (वरिष्ठ सहायक), वीरेन्द्र सिंह (लेखाकार), राज भारती (कनिष्ठ सहायक), रविन्द्र सिंह (बी.टी.), और राकेश कुमार (जीप चालक) शामिल हैं। इन सभी का 27 नवंबर का वेतन रोका गया है।

निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर में अत्यधिक गंदगी और अव्यवस्था पाई गई। परिसर में जगह-जगह कूड़ा और झाड़ियाँ फैली हुई थीं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि साफ-सफाई में लापरवाही बरती गई है। पार्क की स्थिति भी बदहाल थी, जहां न तो वृक्षारोपण किया गया था और न ही उचित सफाई का ध्यान रखा गया। इसके अलावा, प्रेरणा कैन्टीन और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत मॉडल आवास भी अधूरा पाया गया।विशेष रूप से, कार्यालय परिसर में स्थापित जनरेटर 2017 से खराब पड़ा है, जिसकी मरम्मत के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आवासीय भवनों में केवल पत्रवाहक और स्वीपर कम चौकीदार को निवासित पाया गया, जबकि कई भवन जर्जर स्थिति में हैं।खंड विकास अधिकारी, नबावगंज को इस निरीक्षण में पाई गई कमियों को 15 दिनों के भीतर दुरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article