फर्रुखाबाद: डीसी बालिका शिक्षा के पद पर चार्ज बदले जाने को लेकर शिक्षा विभाग में हलचल तेज हो गई है। 18 जुलाई को ईएमआईएस प्रभारी सुनील सिंह को बालिका शिक्षा का डीसी बनाया गया था, लेकिन महज 6 दिन बाद ही यह जिम्मेदारी उनसे हटाकर डीसी सामुदायिक जितेंद्र सिंह को सौंप दी गई।
सूत्रों की मानें तो यह तबादला एक जनप्रतिनिधि की सिफारिश पर किया गया है। इससे विभागीय कर्मचारियों में नाराजगी और असंतोष है। कार्यालय में चर्चा गर्म है कि आखिर इतनी जल्दी बदलाव की ज़रूरत क्यों पड़ी? पहले से ही मूल विद्यालय भेजे जा चुके नागेंद्र सिंह की जगह सुनील सिंह को यह जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन अब सुनील सिंह को हटाने का निर्णय सवालों के घेरे में है।
विभागीय पारदर्शिता पर सवाल और सिफारिशी दबाव की आशंकाओं ने इस तबादले को विवादास्पद बना दिया है। कर्मचारी इस फैसले को लेकर चुप नहीं हैं, चर्चा है कि ये बदलाव तथाकथित राजनीतिक दबाव का परिणाम है।
अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या इस निर्णय पर कोई स्पष्टीकरण सामने आएगा या इसे यूं ही दबा दिया जाएगा।