– महिला से यौन उत्पीड़न के मामले में FIR को रद्द करने की याचिका पर अदालत करेगी फैसला
प्रयागराज!इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज क्रिकेटर यश दयाल की याचिका पर सुनवाई होगी। यश दयाल ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में दर्ज FIR को रद्द करने के लिए याचिका दायर की है।
15 जुलाई को अदालत ने यश दयाल को अंतरिम राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी। याचिका का मुख्य उद्देश्य आरोपित मामले में न्यायिक हस्तक्षेप कर FIR को रद्द कराना है।
अदालत की इस सुनवाई से यश दयाल के कानूनी सफर में महत्वपूर्ण मोड़ आने की संभावना है।