गाजियाबाद: कोरोना (Corona) से राहत मिले अब कुछ ही वर्ष बीते थे की एक बार फिर से लोगो को डराने के लिए दोबारा दस्तक दे दी है। यूपी (Uttar Pradesh) में एक बार फिर से कोरोना (Corona) की एंट्री के खबर लगते ही लोगो में दहशत का माहौल बन गया है। यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक साथ 4 मरीज पॉजिटिव पाए गए है, इनमे से एक 18 साल की युवती को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं 3 घर पर क्वारंटीन हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय ने गाजियाबाद में एक साथ कोरोना के चार मरीज मिलने की जानकारी दी है। खबरों के मुताबिक, एक कोरोना पॉजिटिव गाजियाबाद के बृज विहार की 18 वर्षीय युवती है, जिसे सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत थी। युवती हाल ही में बेंगलूरू से वापस गाजियाबाद लौटी थी। जब अपनी बीमारी को लेकर जांच कराने गई तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसके अलावा गाजियाबाद के वसुंधरा निवासी दंपति बेंगलुरु से वापस आए थे, जिनको खांसी और बुखार की समस्या थी। जब इन दोनों टेस्ट कराया तो दोनों की रिपोर्ट पॉजटिव पाई गई। इसके अलावा गाजियाबाद के वैशाली निवासी 37 साल की एक महिला पॉजिटिव पाई गई है। स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी है
इसके साथ ही कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार ने भी एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी करके अस्पतालों को बेड्स , ऑक्सीजन और दवाइयों की तैयारी को लेकर निर्देश दिए है।