34.6 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

धर्मांतरण रैकेट: छांगुर बाबा और नसरीन ATS रिमांड पर, 15 साल से फैला था नेटवर्क – ADG अमिताभ यश

Must read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश ATS ने धर्मांतरण रैकेट (Conversion racket) के सरगना छांगुर बाबा (Changur Baba) और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को 7 दिन की रिमांड पर ले लिया है। इस बात की जानकारी ADG कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने आज लखनऊ (Lucknow) में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।

उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान उनसे उनके नेटवर्क, पैसों के लेन-देन और अवैध संपत्तियों के बारे में पूछताछ की जाएगी। साथ ही उनकी अवैध संपत्तियों को जब्त और ध्वस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

ADG ने बताया कि गिरोह पिछले 15 वर्षों से सक्रिय था और सुनियोजित तरीके से धर्मांतरण करवा रहा था। जिन लोगों के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में मोहम्मद अहमद नामक व्यक्ति का नाम भी सामने आया है। ATS अब उसकी भूमिका की जांच कर रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमिताभ यश ने यह भी बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस केस से जुड़ी FIR की कॉपी ATS से मांगी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article