फर्रुखाबाद: दीवाल से सटाकर अवैध निर्माण (illegal construction) करने की शिकायत (Complaint) पुलिस से की गई है वह निर्माण हटवाने की मांग की गई है।
दिए गए शिकायती पत्र में मूलचंद निवासी कर्नलगंज फतेहगढ़ में कहा कि उनके पड़ोसी ठाकुर विनोद बिहारी पुत्र स्वर्गीय पारस सिंह तथा उनके पुत्र विक्रम सिंह उर्फ हिमांशु अजीत उर्फ प्रांशु ने गद्य दिवस अवैध रूप से पीड़ित के घर की दीवार से मिलकर स्टील का जीना बनवा दिया जो कि अवैध है जबकि जेई कैंट बोर्ड मैं अवध निर्माण हटवाने के आदेश दिए हैं।
इसके बावजूद भी इन लोगों ने आवाज निर्माण कर दिया और हटाया नहीं है पूर्व में भी अवैध रूप से यह लोग छज्जे का निर्माण कर चुके हैं जो पुलिस द्वारा हटवाया गया था अक्सर ही यह लोग सरकारी जमीन पर कब्जा कर लेते हैं ऐसे में बिना स्वीकृत के कराए गए निर्माण को हटवाया जाए व आवश्यक कार्रवाई की जाए।


