फर्रुखाबाद: एसपी को शिकायती पत्र देकर दहेज़ उत्पीड़न की पीड़िता ने ससुरालियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज (Complaint of dowry harassment) कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। दिये गए शिकायती पत्र में खुशबू पुत्री जितेंद्र निवासी सुल्तानपुर थाना कमालगंज ने कहा कि उसका विवाह प्रवेंद्र निवासी भोगांव मैनपुरी के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुआ था पीड़िता के पिता ने अपनी क्षमता के अनुसार दान दहेज दिया करीब 6 लख रुपए का खर्चा आया था।
ससुरारीजन अतिरिक्त दहेज में ₹3 लाख और सोने की चेन मांगने लगे और उसका उत्पादन करने लगे जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने उसे घर पर निकाल दिया इस दौरान मायके में थी तब उसके एक बेटी हुई तो उसने अपने ससुराल जनों को खबर की लेकिन थोड़े दिन बाद फिर से उत्पीड़न करने लगे और मायके भिजवा दिया इस दौरान गुमराह करके उन्होंने प्रवेंद्र की दूसरी शादी कर ली।
दिया पीड़िता ने शिकायती पत्र दिया तब ससुरालयों ने धमकी दी की शिकायती पत्र वापस ले लो नहीं तो बेटी को और तुम्हारे पिता और माता को मार डालेंगे इस बात की शिकायत जब पुलिस से की तो उन्होंने आपसी मैटर होने की बात कह कर पीड़िता को चलता कर दिया ।मजबूरन वह एस पी के दरबार में अपनी गुहार लेकर आई है। पीड़िता ने ससुराल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।


